सूरज कुमार / महुआडांड़
लातेहार जिला के विभिन्न इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज अखिल कुमार व सचिव स्वाति विजय उपाध्याय के निर्देश पर पीएलवी इंद्रनाथ प्रसाद ने महुआडांड़ के लोगों को कई मुद्दों पर जागरुक किया।
इस दौरान ग्रामीणों को कानून की बुनियादी सुविधा, इसके बचाव जानकारी दी गई। उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम, डायन-बिसाही, मानव तस्करी उन्मूलन के लिए बनाये गये कानूनों की भी जानकारी दिए। साथ ही ग्रामीणों से नशा नहीं करने की अपील की।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 115