छबड़ा – भाजपा की बैठक हुई आयोजित 4 मार्च को वसुंधरा राजे के जन्मदिन मैं ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओ को सालासर जाने का निवेदन किया ।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय छबडा पर नगर मण्डल, सेमली मण्डल एवं बापचा मण्डल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा द्वारा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए आगामी 4 मार्च को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन के अवसर पर छबडा क्षेत्र के तीनो मण्डलो से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को सालासर बालाजी धाम पर मनाये जाने वाले जन्मदिन पर जाने के लिये निवेदन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि हिम्मतसिंह सिंघवी, पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल द्वारा भी संबोधन किया गया। नगर महामंत्री हरिऔम गौड ने बताया कि इस अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गेरा, सेमली मण्डल अध्यक्ष अशोक गोड, बापचा मण्डल अध्यक्ष उदयसिंह लोधा, जिला कार्यकारीणी सदस्य सत्यनारायण मित्तल, प्रधान हरिऔम नागर, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, जिला मंत्री मेघराज गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भंवरलाल मीणा, मंत्री हरिशचन्द पाठक, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा,राजेन्द्र नामदेव, महामंत्री बनवारी शर्मा, भगवती वर्मा, सुरेश मीणा, द्वारकालाल गालव, ऋषभ नागर, उपाध्यक्ष महावीर सुमन, गणेश भार्गव, परमानन्द साहू, कपिल तिवारी, फूलचन्द प्रजापती, फूलचन्द गाडरी, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मीणा, पार्षद विपिन शर्मा रोहीत अरोडा, सत्यनारायण मीणा, कोषाध्यक्ष दीपक भार्गव, कल्याणमल भार्गव, अमृतलाल लोधा, अजय श्रीवास्तव, बूथ अध्यक्ष मनोज सुमन, गोविन्द माचल, गौरव सेन, हरिप्रसाद गर्ग, डॉ महेन्द्र चौहान, सुनील तेजस्वी, जितेन्द्र साहू, केदार सुमन, गोकुल गुर्जर, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द तिवारर, पूर्व सरपंच शिवचरण मीणा, मोहन साहु, मोरपाल मीणा, रामकल्याण मीणा, दीपक वर्मा, भगवान नागर, किशन गालव, मांगीलाल लोधा, अमित करतला, रमेशचन्द गाडरी, रामकरण भार्गव, बाबूलाल बंजारा, राजमल सुमन, समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!