बड़कागांव। हजारीबाग जिले के बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में एनटीपीसी एवं रामगढ़ जिले में सीसीएल के खनन क्षेत्रों में उत्पन्न जल समस्या को लेकर सदन में आवाज उठाया। बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कॉल कंपनियां के खनन की वजह से भूगर्भ जल स्तर में भारी गिरावट के कारण फरवरी-मार्च से ही पेयजल संकट गहरा गया है। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बावजूद इसके एनटीपीसी और सीसीएल द्वारा कोई प्रभावी जलापूर्ति योजना संचालित नहीं की जा रही है।
इन्होंने सरकार से आग्रह है कि खनन प्रभावित विस्थापित गांवों में पेयजल आपूर्ति योजना स्वीकृत की जाए और वर्तमान गर्मी के मौसम में एनटीपीसी और सीसीएल के द्वारा आवश्यक सेवा के तहत जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे