केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू पंचायत स्थित माधो पुर गांव में तैयार पोस्ते की फसल को पुलिस कर्मियों के द्वारा नस्ट किया गया। बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने सहयोगी पुलिस कर्मियों के सहयोग से मनातू पंचायत के माधोपुर टोला के जंगली जमीन में 2 एकड़ में लगा पोस्ते की फसल को केरेडारी पुलिस के द्वारा डंडे से पीटा गया। पोस्ता का फसल पूरी तरह तैयार था, अफ़ीम के कारोबारियों के द्वारा पोस्ता में चीरा लगाने की तैयारी में थे। परंतु केरेडारी पुलिस ने पोस्ता के फसल को पीट कर कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कहा अभियान चला कर पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया है। थाना प्रभारी ने अफीम तस्करों को पोस्ते की खेती से दूर रहने का अपील किये हैं। आगे कहा पोस्ता कि खेती करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे