केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित आईआरएसएम फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को फाइनल मुकाबला के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच में तलईपल्ली कोल माइनिंग प्रोजेक्ट (TLCMP) ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुवे दुलंगा कोल माइनिंग प्रोजेक्ट (DLCMP) को 2-1 के स्कोर से हराकर मैच चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच में दोनों टीमों ने अद्भुत खेल का प्रदर्शन किया। मुकाबला बेहद तनावपूर्ण और रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने खेल भावना और टीम वर्क का परिचय देते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। तलाइपाली की टीम ने अंतिम मिनटों में बढ़त लेते हुए खिताबी जीत दर्ज की।
तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने बादम कोल माइनिंग प्रोजेक्ट को 6-0 के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। पकरी बरवाडीह की टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से एकतरफा और शानदार रहा।
इस अवसर पर केरेडारी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट, परियोजना प्रमुख, शिव प्रसाद, बादाम परियोजना प्रमुख एके सक्सेना, पूर्व जीएम (एचआर), मणिकांत उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन समारोह में अपर-महाप्रबंधक (मानव संसाधन विभाग), केरेडारी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के रोहित पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। श्री पाल ने टूर्नामेंट के आयोजन में उनके अमूल्य विचारों और प्रेरणा दाई रजनीश रस्तोगी, परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद, प्रतिभागियों और नमन विद्या स्कूल के निदेशक विवेक जैन एवं विद्यालय के प्रबंधन को धन्यवाद कहा।
फाइनल मैच के अवसर पर एनटीपीसी लिमिटेड सीजीएम (एचआर) रजनीश रस्तोगी ने मैच प्रतिभागियों को आशीर्वाद और जीत की शुभकामनाएं दीं। उनके द्वारा पहली किक से फाइनल मुकाबले की शुरुआत की गई, जो दर्शकों के लिए खास क्षण था।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे