केरेडारी ।।प्रखंड के पंचायत कराली में पीएम आवास के लाभुकों द्वारा लगातार कहे जाने के बावजूद भी अपने स्वीकृत पीएम आवास का निर्माण नहीं कर रहे है। जबकि प्रखंड स्तर पर किसी को पहली किस्त तो किन्ही को दूसरी क़िस्त का भुगतान भी कर दिया गया है। प्रखंड के कराली पंचायत में ऐसे दर्जनों पीएम आवास को लाभुक है जिन्होंने पहली किस्त लेकर भी कार्य शुरू भी नहीं किया है। वहीं दर्जनो लाभुकों द्वारा मात्र दीवार खड़ा किया गया है। इस सम्बंध में पूर्व में भी बीडीओ कीस्टो कुमार बेसरा द्वारा कई लाभुको को नोटिश भी थमाया गया है। जिसे देखते हुवे एक बार फिर बीडीओ श्री बेसरा ने बीपीओ सुमन कुमार, बीएफटी प्रभु कुमार, संचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि के साथ ऊक्त पंचायत का भ्रमण किया और अधतन जानकारी लिया। इसके आलावे लाभुको से मिलकर सख्त हिदायत दिया है कि आवास कार्य को जल्द पूरा करें, अन्यथा कारवाई की जायेगी। गौरतलब हो कि दर्जनों ऐसे लाभुक है जिनको पीएम आवास की राशि मिले वर्ष भी हो गया है। जबकि अभी भी पंचायत में ऐसे परिवार हैं जिनको आवास की सख्त आवश्यकता है, जो वर्षों से पीएम आवास स्वीकृति की आस में है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे