एनटीपीसी केरेडारी परियोजना प्रभावित गांवों में किया गया 1000 पौधों का रोपण


केरेडारी (हजारीबाग)। एनटीपीसी केरेडारी कोल माइनिंग परियोजना ने अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण और सतत कृषि को बढ़ावा देने को लेकर प्रभावित गांवों में 1000 पौधों का रोपण किया गया। परियोजना प्रभावित मनातू, तरेहसा, उरदा, बेंगवारी, बालदेवरी और लोचर में आम, शरीफा, नींबू, अमरूद और लीची 1000 फलदार पौधों को लगाया गया हैं।

यह पहल न केवल हरित आवरण को बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि किसानों को उनके कृषि कार्यों में आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगी। इसके तहत एनटीपीसी केरेडारी ने किसानों को वर्मी कम्पोस्ट का भी वितरण किया और उन्हें बेहतर खेती एवं पौधारोपण तकनीकों पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में मृदा की उर्वरता बढ़ाने, जैविक खेती अपनाने, और पौधों की उचित देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

एनटीपीसी केरेडारी परियोजना के प्रमुख श्री शिव प्रसाद ने बताया कि यह एक दीर्घकालिक परियोजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने स्थानीय किसानों और युवाओं से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की, जिससे भविष्य में यह और अधिक सफल हो सके।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!