एनजीटी लागू होने के बावजूद नेतरहाट में धड़ल्ले से हो रहा है बालू का अवैध करोबार

बालू का उठाव बंद होने के बावजूद कई नदियों से बालू का उठाव जारी है

सूरज कुमार / महुआडांड़

महुआडांड़। राज्य भर में नदियों से बालू का उठाव बंद होने के बावजूद महुआ डांड प्रखंड अंतर्गत नेतरहाट क्षेत्र में बालू का खनन जारी। लूर्गुमि से बालू कारोबारी धड़ल्ले से अवैध बालू का कारोबार कर रहे है। साथ ही कारोबारी नदी के आस पास बालू का भंडारण भी किया जा रहा है। अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए स्थनीय प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है, जिसका लाभ कारोबारी भरपूर उठा रहे है।

10 जून से 15 अक्टूबर तक लागू है एनजीटी, बंद नदियों से बालू का उठाव

राज्य भर में एनजीटी लागू है। एनजीटी लागू होने के कारण 10 जून से 15 अक्टूबर किसी भी नदी नाला से बालू का उठाव पर पूर्ण रूप रोक लगाया गया है। इसके बावजूद लातेहार में बालू माफियाओं के द्वारा सरकार के नियमों को ताक पर रख कर दिन रात बालू का दुलाई वा स्टॉक कर रहे है। साथ ही कारोबारी सरकार के नियम को बता कर आम जन से महंगे दाम में बालू की बिक्री कर रहे है।

क्या कहते है जिला खनन पदाधिकारी

इस संबंध में जिला खनन विभाग पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि झारखंड में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू बंद है अगर इस तरह से अगर कोई बालू उठाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!