अवैध तरीके से राशन उठाना कार्डधारी को पड़ा महंगा, भरना पड़ेगा 1 लाख 45 हजार का जुर्माना



चौपारण। चौपारण प्रखंड के रतनाग निवासी पार्वती देवी पिता शिवचरण साव को राशन उठाना महंगा पड़ा। अयोग्य रूप से राशन उठाने के मामले में डीसी कार्यालय द्वारा कार्डधारी पर कार्रवाई करने का आदेश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कारू राम को दिया गया। मिले नोटिस में पीएच राशन कार्ड संख्या 202006365735 में पार्वती देवी पिता शिवचरण साव पर लाभुक पार्वती देवी लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2022 अध्याय II (III) (डी) (एफ) कंडिका के तहत अपवर्जन मानक श्रेणी में आती हैं। इनके द्वारा अवैध व गलत सूचना देकर राशन कार्ड बनवा लिया गया है। यह एक अपराधिक षडयंत्र एवं जालसाजी का मामला है।

पार्वती देवी द्वारा राशन कार्ड से 3240 किलोग्राम राशन का उठाव किया गया है। जिसका कुल राशि 145,152.00 होता है। गलत सूचना देकर उठाव किये जाने के कारण आप ई-चालान शीर्ष 1456 सिविल पूर्ति 00-800- अन्य प्राप्तियां 05 अनुज्ञप्ति शुल्क/अन्य शुल्क/आर्थिक दंड एवं अन्य प्राप्तियां 01 प्राप्तियां विस्तृत शीर्ष, 145600800050202 में दिनांक 25 अप्रैल 2023 के पूर्व ई-चालान के माध्यम से जमा करते हुए अपना स्पष्टीकारण के साथ चालान की प्रति अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर समर्पित करने का आदेश जारी किया गया है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!