अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब जीर्णोद्धार में किया गया खाना पूर्ति, डीसी ने दिए जांच का आदेश

बेतला। अमृत सरोवर योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में भुमि संरक्षण विभाग द्वारा पुराने तालाब का जीर्णोद्धार के नाम पर खाना पूर्ति किया गया है। विकाश योजनाओं में खाना पूर्ति होने के शिकायत पर लातेहार डीसी ने सख्ती दिखाते हुवे क्षेत्र भर में हुवे कार्यों को जांच करने आदेश भूमि संरक्षण विभाग दिया गया है। जांच के आदेश की जानकारी मिलते ही योजनाओं में खाना पूर्ति करने वाले बिचौलियों में खलबली मच गई है। और अब बिचौलियों जांच में खानापूर्ति कराने में जुटे हुवे है।

मालूम हो कि भूमि संरक्षण लातेहार द्वारा अमृत सरोवर अभियान के तहत क्षेत्र के केचकी, पोखरीकला और बेतला पंचायत के विभिन्न गांव में करीब आधा दर्जन पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया है। निर्माण कार्य स्थल में बिना कोई योजना का बोर्ड लगाए गुपचुप तरीके से कराया गया है। आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक उन पुराने तालाबों का अभिकर्ताओं द्वारा जेसीबी से एक दिन में तलाब का मिट्टी हटा कर गोल हो गए। जबकि जीर्णोद्धार के तहत तालाबों का गहरीकरण भी किया जाना था। ऐसे में बिना कोई योजना बोर्ड लगाए गुपचुप तरीके से कराए गए तालाब-जीर्णोद्धार को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं और आशंकाएं जोरों पर थीं। इसी के आलोक में मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले के उपायुक्त ने तालाब जीर्णोद्धार कार्य की जांच जिलास्तरीय टीम से कराने का आदेश दिया है। हालांकि इसबारे में भूमि संरक्षण के कनीय अभियंता अमित कुमार ने योजनाओं में किसी भी तरह की कोताही या अनियमितता बरते जाने की बात से सीधा इनकार कर दिया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!