NTPC चट्टीबारियातु कोल खनन परियोजना में उत्साह पूर्वक मनाया गया माइंस सुरक्षा सप्ताह



केरेडारी (हजारीबाग)। चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना में 4 दिसंबर को वार्षिक माइंस सुरक्षा सप्ताह 2024 काफी उत्साह के साथ मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि चट्टीबारियातु महाप्रबंधक नवीन गुप्ता उपस्थित थें। कार्यक्रम का शुरुआत नवीन गुप्ता के द्वारा सुरक्षा ध्वज फहरा के किया गया। साथ ही  गुब्बारे को भी खुले आसमान में छोडा गया।

माइंस मैनेजर ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाया। और सुरक्षा के प्रति जागरूकता और संकल्प को प्रगाढ़ किया गया। इसके अलावा परियोजना में कार्यरत अधिकारियों ने अपने अनुभव और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सलाहें दीं। इसके बाद चट्टी बरियातु परियोजना और एमडीओ के कर्मचारियों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें डम्पर में सुरक्षा सुविधाओं के साथ छेड़छाड़ के परिणाम विषय पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा, प्राथमिक चिकित्सा और अग्निशमन पर लाइव प्रदर्शन भी किया गया। जिससे कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के कौशल में सुधार हुआ।

श्री नवीन गुप्ता ने विद्युत और यांत्रिक विभाग के स्टॉल का दौरा भी किया। अंत में श्री नवीन गुप्ता और सभी विभाग प्रमुखों, माइंस एजेंट वा मैनेजर ने मिलकर सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाई। जो सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए पूरे परिसर में यात्रा करेगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!