NDA प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने किया केरेडारी में जनसंपर्क मत दाताओं से मांगा सेवा का एक मौका


राज्य में एनडीए सरकार बनते ही विधानसभा क्षेत्र में बहेगा विकास की गंगा : रोशनलाल चौधरी

केरेडारी। एनडीए समर्थित बड़कागांव विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी रविवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ केरेडारी प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान श्री चौधरी ने गर्रीकलां, गर्रीखुर्द बरियातू, कांडाबेर, पतरा खुर्द, बेलतू, पहरा, बिलारी, हेवई, कुम्हार बेंगवरी, पांडु, तरहेसा, टुंडा, पेटो, पुरनी पेटो, सायल, सलगा, कुठान, घुटु, जोको, कराली, केमो, केरेडारी में पदयात्रा मतदाताओं से मुलाकात किये। और राज्य में मोदी की गारंटी लागू करने के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाने के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट मांगा। पद यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी रौशन लाल चौधरी को फूल माला के साथ गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। बेलतू वा पेटो में श्री चौधरी के स्वागत में समर्थकों का भिंड उमड़ पड़ा।

मौके पर रौशन लाल चौधरी ने कहा कि राज्य में वर्तमान हेमंत सरकार समेत बड़कागांव के स्थानीय विधायक क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया हैं। लगातार इनके परिवार ने सत्ता का सुख भोगा है लेकिन इस क्षेत्र के लोगों को खुशी देने के बजाय खून के आंसू रुलाने का काम किया। पूरा क्षेत्र विस्थापित है लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि लोगों की लड़ाई को लड़ने को छोड़ कंपनी के साथ सांठ गांठ करके सभी चीजों को बेचने का काम किया। लोग विस्थापन, पुनर्वास, बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। और यहां के जनप्रतिनिधि अपना संपत्ति जुटाने में लगे हैं। और युवा नौकरी के लिए लाठी खा रहे है यहां के लोग पूरी तरह से त्राहिमाम है। इन्होंने आगे कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनते ही युवाओं को रिक्त पड़े सारे सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, बेरोजगार युवाओं को तैयारी के लिए 2 साल तक प्रत्येक माह 2000 रुपए दिए जाएंगे, गो गो दीदी योजना के तहत सभी 18 से 49 वर्ष तक की महिला बहनों को प्रत्येक माह 2100 रुपए, प्रधानमंत्री आवास के तहत बनने वाले घर के लिए फ्री में बालू मिलेगा, 5 लाख नव सृजित रोजगार योजना के तहत युवाओं को जोड़ा जाएगा। क्षेत्र में संचालित कोल कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।



इस दौरान मुख्य रूप से प्रीतम साव, उपेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, जगदीश सिंह, आजसू केंद्रीय सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, भोला महतो, लीलाधन साव, प्रखंड सचिव मोहन महतो, जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दीन्हा, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमचंद महतो, महिला प्रखंड अध्यक्ष राधा देवी, प्रखंड कोषाध्यक्ष कंचन यादव, अमित गुप्ता, उपेंद्र कुशवाहा, गिरेंद्र प्रसाद, जीतू वर्मा, शेरू सिंह,संजय साहू, प्रीतम साहू, विश्वनाथ कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा,मनोहर साव, पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत महतो, तापेश्वर तापस, मनोज दांगी, उमेश कुमार, सुनील ठाकुर, युवा प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर कुमार, प्रदीप राम, बाबूलाल कुमार, कमलनाथ महतो, महेश महतो, नरेश यादव, आशेश्वर यादव, किशोर यादव, प्रीतम साव, विनोद यादव, अरविंद साव, सिकंदर यादव, कर्मजीत यादव, नकुल रजक, उपेंद्र रजक समेत सैकड़ो आजसू वा बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!