केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के हेवई के बिलारी से बकरा चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पीछा कर रंगे हांथ दबोचा। केरेडारी के करमाही मोड़ के समीप ग्रामीणों ने तीन बकरा चोर को पकड़ कर जम कर पिटाई किये। साथ ही सभी चोरों को केरेडारी पुलिस को सौप दिया। बकरा चोर काबेद निवासी मो.नासीर पिता मो. शहादत, मो इश्तियाक पिता सैयद हुसैन, मो अख्तर उर्फ कारू पिता मो शहादत हैं। मामला गुरुवार संध्या 4 बजे की हैं।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की हेवई के बिलारी निकासी जिवलाल कुशवाहा, पिंटू महतो
वा बसरिया के राजकुमार राम के घर से चोर बकरा चोरी कर गाड़ी में लाद कर भाग रहे थें। इसी दौरान गांव में बकरा चोरी होने की सूचना लोगो को मिली। ग्रामीणों ने तीनों चोरों को पीछा करने लगे। भागने के दौरान तीनो चोर अनियंत्रित हो कर करमाही में गिर गए। जहां से ग्रामीणों ने तीनों चोरों को पकड़ कर केरेडारी पुलिस को सौंप दिया। जहां केरेडारी पुलिस ने दो चोर को मेडिकल जांच के केरेडारी सीएचसी भेज दिया हैं।
इस संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा की तीन बकरा चोर को ग्रामीणों के द्वारा थाना में सुपुर्द किया गया हैं। आवेदन मिलने पर मामले की छानबीन की जायेगा। आरोप की पुष्टि होने पर विधि सम्मत कार्रवाई किया जायेगा।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे