केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी फोर लेन डम्हा बागी के समीप नकास कंपनी के एक्विप केयर साईट में हुवे गोली बारी की घटना का जिम्मेवारी बीकेएस तिवारी ग्रुप ने ली हैं। तिवारी ग्रुप ने लिखित पर्चा छोड़ कर कोल कंपनियों वा ट्रांसपोर्टिंग कंपनीयों को तिवारी ग्रुप को अनदेखा ना करने की चेतावनी दी हैं। पत्र में कहा हैं की कंपनियों को अंतिम चेतावनी दे रहा हूं। मांग पूरा नहीं होने पर अंजाम और भी बुरा होगा।
बताते चले की अपराधियों ने कंपनी के कंटेनर में लगभग 3 से 4 राउंड फायरिंग किया। जिससे कंटेनर में बैठे कर्मी जावेद बाल बाल बचा। जावेद के कनपटी के सामने गोली निकल गया जिससे लैपटॉप क्षतिग्रस्त हो गया। घटना बुधवार दोपहर 1.30 बजे का बताया जा रहा हैं। 2 अपराधी घटना को अंजाम दे कर काला रंग के पल्सर से टंडवा फोर लाइन होते हुवे फरार हो गये। जाने के दौरान संजय नामक व्यक्ति को खोज रहे थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे