Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Keredari खड़े ट्रांसपोर्टिंग वाहन में बाइक सवार युवक ने मारा टक्कर, एक की मौत एक घायल



घंटो वार्ता के उपरांत 19 घंटे बाद परिजनों ने उठाया शव,  ट्रांसपोर्टिंग शुरू

मृतक के परिवार को 4.50 लाख वा घायल के इलाज के लिए ट्रांसपोर्टिंग कंपनी ने दिया 1 लाख


केरेडारी। केरेडारी – टंडवा मुख्य मार्ग में स्थित स्टाफ होटल के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार चौपारण निवासी विजय पाण्डेय के 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक पाण्डेय की मौत हो गई। जबकि के चतरा जिला के लोढ़ा निवासी शंकर यादव के पुत्र कृष्णा यादव बुरी तरह से घायल हो गए। जिनका केरेडारी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। जहां युवक की गंभीर स्थिति बना हुवा हैं।

घटना गुरुवार की शाम करीब 7 बजे की हैं। मृतक अभिषेक क्षेत्र में बजाज फाइनेंस कम्पनी के लिए लोन कलेक्सन का काम करता था। लोन कलेक्सन के कर मृतक समेत घायल युवक अपने बाइक से टंडवा से केरेडारी की ओर आ रहा था। इसी दौरान केरेडारी – टंडवा मुख्य पथ पर स्टाफ होटल के समीप खड़ा हाइवा में बाइकजेएच 13 C 3220 में सवार युवक ने पीछे से ठोक दिया। जिससे बाइक चला रहे युवक अभिषेक पाण्डेय की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी ने घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया।  सुचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंच कर शव के साथ मुआवजा के मांग को लेकर रात करीब 11 बजे से कोयला ट्रांसपोर्टिंग को बंद करा दिया। घटना की खबर मिलते ही केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी, जेएलकेएम सक्रिय सदस्य बालेश्वर कुमार,इंस्पेक्टर अनिल कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी अजित कुमार, सीओ रामरतन कुमार बर्णवाल के घंटो वार्ता के उपरांत ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के द्वारा मृतक के परिवार साढ़े चार लाख रूपये वा घायल के इलाज कराने वा 1 लाख देने की शर्त पर परिजनों ने शव को 19 घंटे बाद शव को उठाया। 19 घंटे के बाद जाम हटते ही वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!