Jharkhand: चतरा पुलिस को मिली बडी सफलता, टीएसपीसी के दो सब जोनल कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार भेजे गए जेल


चतरा। पुलिस ने टंडवा व पिपरवार थाना क्षेत्र में आगजनी, फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले टीएसपीसी के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया हैं। उग्रवादियों के पास से कई घातक हथियार जब्त किया गया। गिरफ्तार उग्रवादियों में टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर लातेहार जिला बारियातु थाना क्षेत्र के रहिया गांव निवासी प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम कुमार गंझु, सलचनवा गांव के विशु गंझु उर्फ अशोक गंझु के अलावा सक्रिय सदस्य रांची जिला मैक्लुसकीगंज थाना क्षेत्र के धमधमिया मंगल बाजार के अरूण प्रजापति, जितेंद्र कुमार रजक व पिपरवार थाना क्षेत्र के बरवाटोला निवासी नरेश कुमार भोगता शामिल हैं।

एसपी राकेश रंजन ने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि सिदालु-सतपहरी पहाड़ के जंगल में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के आठ-दस संख्या में हथियार बंद उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हैं। सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त जंगल में छापामारी अभियान चलाकर उग्रवादियों के पास से एक एके 56 राइफल, एक सेमी ऑटोमेटिक एसएलआर राइफल, एक यूएस मेड एमआई राइफल, एक .315 बोल्ट राइफल, दो देशी कट्टा, 275 राउंड जिंदा गोली, दस मोबाईल, 88 टीएसपीसी उग्रवादी का पर्चा व एक पिठु बैग जब्त किया गया। एसपी ने आगे बताया कि सबजोनल कमांडर अशोक पिपरवार क्षेत्र में कोल व्यवसायी व रेलवे संवेदको के लिए भय व आतंक का पर्याय बना हुआ था। गिरफ्तार सबजोनल कमांडर प्रेम गंझु के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 14, विशु गंझु के खिलाफ 11, सक्रिय सदस्य अरूण प्रजापति के खिलाफ दो, नरेश भोगता के खिलाफ दो व जितेंद्र के खिलाफ दो मामला दर्ज हैं।

छापामारी में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, पिपरवार थाना के एसआई रूपेश कुमार महतो, दिलीप कुमार बास्की, टंडवा थाना के एसआई अभिनव आनंद, रोहित यादव व जिला बल के जवान शामिल थे।

बताते चले की उक्त उग्रवादियों के द्वारा 30 मई 2023 को टंडवा स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन साईट में लगे पोकलेन मशीन को जलाने व 23 सितंबर 2023 को पिपरवार थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह कोल परियोजना के जामडीह में अगजनी घटना का अंजाम दिया था।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!