Hazaribagh: नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू

अरुण यादव


केरेडारी। लोक आस्था व सूर्योपासना का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान का शुक्रवार से शुरू हो गया। पवित्रता की पराकास्ठा के महा पर्व के पहले दिन छठ व्रतियों ने स्नान ध्यान कर पूजन कर अरवा चावल का भात, चना का दाल व सेंधा नमक से बनी कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किये। शनिवार को खरना पूजा होगा इसमें व्रती खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगी और इसी के साथ व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास कर भगवान् सूर्य की पूजा अर्चना करेंगी।

रविवार को अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य देंगे व्रती

छठ व्रती रविवार को अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्ध्य देंगे। सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के उपरांत व्रती पारण करेंगी और इसी के साथ छठ महा पर्व संपन्न होगा।

कार्तिक शुक्ल पक्ष में में मनाया जाता है छठ, चार दिनों का होता है अनुष्ठान

कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन से ही सुबह शाम छठ पर्व के गीत व्रतियों के घर शुरू होता हैं। चतुर्थी तिथि को नहाय खाय, पंचमी को खरना, सष्टि तिथि को पहला व सप्तमी तिथि को अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पण किया जाता है।

बाजारों में बढ़ा रौनक, भक्तिमय हुआ माहौल

छठ पूजा को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। चौक चौराहों में फलों की बिक्री तेज हैं। पर्व में लाल गेहूं व गुड़ से बना ठेकुवां महाप्रसाद के रूप में भगवान् को भोग लगाया जाता है। वहीं छठ गीतों से क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। शास्त्रों के अनुसार जो भी भक्त सच्चे मन से मनोकामना लेकर व्रत का अनुष्ठान करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है। पुत्र प्राप्ति के लिए इस व्रत का विशेष महत्व है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!