हजारीबाग। हजारीबाग जिला के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 प्रसाद नर्सिंग होम के पास के समीप डिवाइडर में टकराने से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृत युवक इंद्रा पंचायत के तरवाटांड निवासी परमेश्वर महतो (25 वर्ष) पिता कजरु महतो हैं। घटना 4 सितंबर के रात्रि 9 बजे का बताया जा रहा हैं।
ग्रामीणों ने बताया की मृतक परमेश्वर महतो अपने मोटरसाइकिल से हज़ारीबाग से चरही आ रहा था। इसी दौरान मोटर साईकिल का संतुलन बिगड़ जाने से एनएच का डिवाइडर में ठोकर मार दी। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई। युवक को घायल वस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल हज़ारीबाग़ ले जाया जा रहा था। इसी दौरान युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में शोक का लहर हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 214