हजारीबाग। बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र के पतरातू प्रखंड अंतर्गत चैनगडा आजसू पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कर जेएलकेएम में शामिल हुवे। जेएलकेएम प्रमुख टाईगर जयराम महतो के नीति से प्रभावित हो कर पार्टी में शामिल हुवे सन्तोष महतो, भीम महतो, बिनोद महतो, बिरजू महतो, गिरधारी महतो, सचिन कुमार, तालेश्वर महतो, परेवालाल महतो, मिथिलेश महतो, संजय महतो,संदीप कुमार, सरिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, नवमी देवी, कुंती देवी, पार्वती देवी, शांति देवी, सिमा टुडू, प्रीति देवी, सरिता देवी, चिंता देवी, ललिता देवी को जेएलकेएम में प्रत्याशी बालेश्वर कुमार ने सभी को पार्टी में स्वागत किये।
श्री कुमार क्षेत्र भ्रमण के दौरान पतरातू प्रखंड अंतर्गत चैनगडा में दौरा करने पहुंचे थें। जनसंपर्क के दौरान जयराम महतो से प्रभावित नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे