हंटरगंज। चतरा जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित तिलहेत पंचायत अंतर्गत कुब्बा गांव में संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव पुलिस ने बरामद किया हैं। मृतका महिला का पहचान बबन भुईया की पत्नी रेखा देवी (30) वर्ष के रूप में किया गया है।
महिला का शव घर के सीढ़ी के पास से पुलिस ने बरामद किया। हत्या या सीढ़ी से गिरने से मौत हुवा हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला के शव मिलने से गांव में शोक का माहौल हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 370