मंत्री ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभुक किस्मतिया देवी को सौंपा दो लाख चेक
मंत्री ने सखी मंडलो के बीच पंद्रह लाख रुपये का ऋण बांटा
रंजीत कुमार यादव
कुंदा (चतरा)। मंत्री सत्यानंद भोक्ता सोमवार को कुंदा का दौरा किए। इस दौरान मंत्री कुंदा में वन परिसर से खैरा तक पीसीसी पथ निर्माण, मेदवाडीह मांडर से हरिजन टोला तक पीसीसी पथ निर्माण, समेत डीएमएफटी मद से स्वीकृत करोड़ो के योजनाओं का शिलान्यास किए। तत्पश्चात मंत्री ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किए। मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा की क्षेत्र के समुचित विकास व जरूरतमंदों को सहयोग करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जरूरत के हिसाब से नई-नई योजनाओं का चयन कर विकास की जा रही है, साथ ही उन्होंने कहा की जल्द सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चियों को सरकार साइकिल खरीदने के लिए उनके खाते में राशि भेजेगी ताकी उन्हें विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई बाधा उत्पन्न ना हो।

मंत्री ने बाबा साहब भिमराव अम्बेडकर आवास, दीदी बाड़ी, पेंशन की स्वीकृति दिया गया। मंत्री ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत लाभुक किस्मतिया देवी को दो लाख रुपया का चेक दिया गया। साथ ही सखी मंडलो के बीच ऋण के रूप में पंद्रह लाख रुपये का चेक का वितरण किया। मंत्री ने कहा कि 15 नवंबर से प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आवास, विधवा पेंसन, छात्रवृति आदि योजना की जाएगी। मंत्री ने कहा कि जिसका जमीन नही है उसको भी आवास दिया जाएगा मंत्री ने बताया कि वन अधिनियम के तहत लाभुक को सरकार के द्वारा जमीन उपलब्ध कराया जाएगा। वही मंत्री ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की क्षेत्र में जरूरत व प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर विकास में जोर दे।
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, मुखिया मनोज कुमार साहू, मुखिया अनिता देवी, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, कुंदा सांसद प्रतिनिधी जितेंद्र यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, बिससूत्री प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्नदेव भोक्ता, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, समाजसेवी अखिलेश प्रसाद यादव, कनीय अभियंता धनन्जय ओझा, सुधीर यादव, चन्द्रिका यादव, समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे