हजारीबाग। हजारीबाग बंदोबस्त कार्यालय के पेशकार रितेश कुमार को हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 20 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार पेशकार को एसीबी के टीम गुरुवार को गिरफ्तार साथ ले गई। एसपी आरिफ एकराम ने बताया कि फरियादी अनुभव जगत (पिता जगत पाल करमाली, ग्राम पोस्ट चितरपुर, थाना रजरप्पा प्रोजेक्ट, रामगढ) ने पेशकार के द्वारा घुस मांगने का शिकायत एसीबी से किया। आवेदन में बताया कि इनके दादा राथो करमाली ने अपने भाई लालसाय करमाली के साथ मिलकर मौजा चितरपुर में पूर्वज के जमीन पर सर्वे के दौरान दूसरे का नाम चढ गया।इसे सुधरवाने के लिए बन्दोबस्त कार्यालय कोर्ट में मामला दर्ज कराया, फैसला पक्ष में आया।
संबंधित कागजात देने के लिए आवेदक से पेशकार रितेश कुमार ने फैसले की कॉपी दिखाते हुये 25 हजार रिश्वत की मांग किया। इसके बाद आवेदक के लिखित आवेदन पर एसीबी की टीम ने मामले की जांच की, जांच में मामला सत्य पाया गया। एसीबी के तय समय पर भुक्तभोगी पैसा देने पेशकार के पास पहुंचा। पैसा देते ही घर लगा कर बैठे एसीबी के टीम ने पेशकार रितेश कुमार को 20 हजार घूस लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे