मृतक के पत्नि को मिलेगा नौकरी व पेंशन, बच्चों के भरण पोषण करेगी फेंचाइजी कंपनी
केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के डामहा बागी बिजली सब स्टेशन में कार्यरत स्विच ऑपरेटर उदय कुमार के मौत के विरोध परिजनों ने 12 घंटे तक केरेडारी टंडवा मार्ग को जाम रखा। केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल, एस आई टिंकू सिंह, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, कंचन यादव, बैद्यनाथ महतो, मीनू महतो के पहल पर बिजली विभाग के कर्मियों के साथ घंटों वार्ता किया गया। जिसमें मृतक के पीड़ित पत्नि को 10 लाख नगद मुआवजा, सरकारी प्रावधान के तहत इंश्योरेंस का राशि, पीड़ित के पत्नि बसंती देवी को मृतक के मजदूरी 90 प्रतिशत राशि पेंशन देने, महिला को एक नौकरी देने, इसके अलावे पीड़ित के दोनो बच्चों को 45 – 45 प्रतिशत राशि भरण पोषण के लिए 25 साल तक देने पर सहमति बनी। कंपनी वार्ता के उपरांत उदय के शव के क्रिया कर्म के 25 नगद दिया गया। साथ सोमवार को 3 लाख रुपया पीड़िता के खाते में ट्रांसफर किया गया। वार्ता के उपरांत परिजनों के सहयोग से केरेडारी टंडवा मार्ग में लगा जाम सोमवार के रात्रि 2 बजे हटा लिया गया। जाम हटते ही केरेडारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया।
बताते चले कि केरेडारी थाना क्षेत्र के लोचर निवासी उदय कुमार डामहा बागी बिजली सब स्टेशन में स्विच ऑपरेटर के रूप कार्यरत था। रविवार दोपहर टंडवा फीडर ब्रेकडाउन था। जिसे बनाने के लिए अपने सहयोगी करम मोड से सर डाउन ले कर काम करने पोल में चढ़ा था। काम के दौरान करम मोड सब स्टेशन से अचानक बिजली चालू कर दिया, जिसके चपेट में युवक आ गया, करंट लगते ही पोल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा के मांग को लेकर सड़क जाम कर दिए थें। जो सोमवार के रात 2 बजे तक लगा रहा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 1,199









