महुआडांड। संत जोसेफ+2 विद्यालय महुआडांड़ में गणित विषय के शिक्षक सरोज मिश्रा का अकास्मिक निधन हो गया। शिक्षक सरोज मिश्रा के निधन से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार वा अभिभावकों को शोक का लहर हैं। सभी लोगो ने शिक्षक के निधन पर दुख व्यक्त करते हुवे मृत आत्मा के शांति का कामना किए।
विद्यार्थियों ने कहा सरोज मिश्रा शिक्षक के साथ साथ एक मार्गदर्शन और शुभचिंतक भी थें। इनके निधन हमसबो के लिए अपूर्णीय क्षति हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 230