होली में शराब पर रहेगा प्रतिबंध असमाजिक तत्व के लोगो को पुलिस चिन्हित करेगी कार्रवाई : खंन्डेलवा

•होली को लेकरप्रतापपुर थाना में किया गया शांति बैठक

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर चतरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में होली पर्व को लेकर बुधवार को शांति-समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी नित्यानंन्द दास ने किया। बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस शुभम खंन्डेलवाल, पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह, चिकित्सा प्रभारी संजीव कुमार व प्रमुख पति कपिल पासवान समेत दोनो सामुदाय के लोग उपस्थित हुए।

बैठक में पंचायतवार सभी प्रतिनिधियो से क्षेत्र के बारे में अवगत हुए। मौके पर सभी लोगो ने होली पर्व को शांतिपूर्व तरीके से मनाने को निर्णय लिया।मौके पर आईपीएस शुभम खंन्डेलवाल ने कहा की क्षेत्र के लोग हर्षोउल्लास एवं शांतिपूर्वक वा सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व को मनाये। पर्व के दौरान शराब पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। पर्व के दौरान हुडदंग मचाने वाले असमाजिक तत्व के लोगो को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करेगी।  अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में असमाजिकता फैलाने की कोशिश किया तो उस पर कार्रवाई  किया जाएगा। मौके पर सभी लोगो ने एक-दुसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया।बैठक में घोरीघाट पिकेट प्रभारी पुशेश्वर सिंह, मिस्टर आलम, रकीबुल इमाम, मोती पासवान, खेदु यादव, किशोर यादव, रामजी पासवान, विक्रम यादव, गणेश यादव, पिन्टु साव, अभिनाष कुमार, सल्लाउद्दीन खान समेत दोनो सामुदाय के कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!