Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

होली में बज रहा डीजे 6 वर्षीय बच्चे पर गिरा, मौत गांव में शोक की लहर

होली की खुशियां मातम में बदली, परिजनों में शोक की लहर

चक्रधरपुर। होली पर डीजे की धुन में नाच रहे बच्चे पर गिरा डीजे मौत। घटना चक्रधरपुर प्रखंड के आसन तलिया में पंचायत के इंदकाटा मुरांगटांड गांव की हैं। मृतक सुरेश लोहार का 6 वर्षीय पुत्र विष्णु लोहार हैं। घटना सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे की हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता हैं की विष्णु लोहार सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे गांव में डीजे की धुन में बच्चा नाच रहा था। इस दौरान बच्चें के उपर डीजे बॉक्स गिर गया। जिसके नीचे बच्चा दब गया। बच्चे को दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  विष्णु लोहार के सिर फटने से रक्त की रिसाव बंद नहीं हुआ। घटना के बाद आनन-फानन में विष्णु लोहार को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत्यु घोषित कर दिया।  इस घटना से गांव में मातम पसर गया। परिजनों में शोक की लहर हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!