राजमहल। थाना क्षेत्र में होली की खुशियां मातम में बदल गया। यहां होली की पार्टी कर रहे दोस्त ने अपने दोस्त को गोली मार कर हत्या कर दिया। दोस्तों ने मंगलहाट मलाहीटोला निवासी पांडव मंडल ( 30) का हत्या कर दोस्तों ने घर के समीप शव को पहुंचा कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही एसआई ददन सिंह व पंकज दुबे मृतक के घर पहुंच कर शव को कब्जा में लिया। और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल ले कर पहुंचे। पुलिस हत्या के कारणों वा अपराधियों के गिरफ्तारी में जुट गई हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 1,017