Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हेमंत सरकार की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार पूरी तरह विफल : पंकज महतो

पानी, सड़क, शिक्षा, वृद्धा, विधवा,राशन कार्ड बनवाने के प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं लोग

रामगढ़। किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो के नेतृत्व में गोला प्रखंड कार्यालय में दर्जनों ग्रामीण अबुआ आवास ,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन की समस्या को लेकर गोला प्रखंड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किए। समस्याओं को लेकर ग्रामीण कुदुस मियां, सोमार मिर्घा, गोखुल डोम, पलानी देवी, अमरलाल बेदिया, सोनिया देवी, शिवती देवी, सुनीता देवी काजल देवी, तेबुन निशा, मंजू देवी, सनोक देवी ,शांति देवी ,गीत देवी, फुनिया देवी, मुन्नी देवी, मीना देवी समेत दर्जनों लोगो ने बीडीओ से मिलने मुख्यालय पहुंचे। परंतु कार्यालय में गोला बीडीओ अनुपस्थित मिले।

यहां पंकज महतो ने कहा कि झारखंड बने 23 वर्ष बीत गए। खनिज संपदा से भरपूर अमीर राज्य होते हुए भी यहां की अधिकांश जनता गरीब है। जो अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं पानी, सड़क, शिक्षा ,वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन,राशन कार्ड बनवाने प्रखंड कार्यालय चक्कर लगा रहे। सरकार द्वारा लगाए गए शिविरों में में आवेदन फॉर्म लेकर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं और आवेदनों को फेंक दिया जाता है। सरकार ग्रामीणों को उनका हक दें।

मौके पर जिलानी खान, शंभू बेदिया, तेजपाल महतो, कौलेस्वर कुशवाहा, बबलू अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!