हजारीबाग। हिट एंड रन मामले में सजा एवं जुर्माना बढ़ाये जाने खिलाफ वाहन चालकों आहूत तीन दिनों का बंदी के अंतिम दिन बुधवार को भी हजारीबाग जिला भर में काफी असरदार रहा। केरेडारी प्रखंड समेत अन्य प्रखंडों में लंबी दूरी के वाहन नहीं चलें। जिससे यात्रियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री वाहनों को नहीं चलने से आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही केरेडारी के सीबी कोल परियोजना में बुधवार के देर शाम तक कोयला की ढुलाई शुरू नही हो सका।
एनटीपीसी को तीसरे दिन भी हुवा करोड़ों का नुकसान
वाहन चालकों के भारत बंदी के कारण केरेडारी के सीबी कोल प्रोजेक्ट से कोयला ढुलाई का कार्य तीसरे दिन भी बंद रहा। तीन दिनों तक कोयला ढुलाई बंद रहने से एनटीपीसी 15 हजार टन कोयला ढुलाई नहीं हो सका। जिससे एनटीपीसी सीबी कोल परियोजना को करोड़ों रुपए का नुकसान हुवा हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे