केरेडारी। टंडवा थाना क्षेत्र के बचरा से हाईवा का चोरी कर भाग रहे चोर को केरेडारी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। पुलिस ने वाहन और चोर को पकड़ कर टंडवा पुलिस को सौंप दिया। घटना शुक्रवार देर रात्रि की हैं।
इस संबंध केरेडारी पुलिस ने बताया की टंडवा थाना क्षेत्र के बचरा से अपराधी ड्राइवर की पिटाई कर वाहन को छीन कर भाग रहे थें। वाहन मालिक के द्वारा वाहन में लगे जीपीएस से वाहन का पीछा करने लगा। मालिक ने सूचना टंडवा पुलिस को दी। टंडवा पुलिस चोरी का वाहन केरेडारी के ओर से हजारीबाग जानें की सूचना केरेडारी पुलिस की दी। केरेडारी पुलिस तत्परता दिखाते हुवे वाहन का पीछा करते हुवे पतरा में रोक दिया। पुलिस को आते देख वाहन में सवार दो अपराधी फरार हो गए। जबकि वाहन चला रहे चालक को रंगे हाथ पुलिस ने दबोच लिया। पुछताछ के उपरांत केरेडारी पुलिस ने वाहन वा अपराधी को टंडवा पुलिस को सौंप दिया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे