हथियार ले कर गांव में घूम रहा था जेएसजेएमएम उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य, पुलिस ने भेजा जेल



केरेडारी। केरेडारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरियातू पंचायत अंतर्गत देवरिया खुर्द से जेएसजेएमएम उग्रवादी संगठन के एक सक्रिय सदस्य को चार जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी रितेश कुमार यादव पिता केशो यादव देवरिया खुर्द का रहने वाला हैं। पुलिस ने युवक के पास से पॉकेट से बरामद 7.62 एमएम के चार जिन्दा कारतूस जब्त कर लिया हैं। इस मामले में एसआई हैप्पी मिंज के लिखित आवेदन के आधार पर केरेडारी थाना कांड संख्या 96/2024 धारा 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। केरेडारी पुलिस ने युवक को पूछताछ कर सोमवार को जेल भेज दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा की उक्त युवक के संबंध में आपत्तिजनक वस्तु के साथ क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली थीं। थाना सब इंस्पेक्टर हैपी मिंज अपने शसस्त्र बल के साथ देवरिया खुर्द गांव पहुंचा कर तो दोनो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर रितेश को गिरफ्तार किया। जबकि एक युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक ने पुलिस के पुछताछ में अपने सहयोगी का नाम जेएसजेएमएम ग्रुप का कमांडर  राहुल सिंह बताया। पुलिस फरार अपराधी के खोजबीन में जुट गई हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!