हथियार बंद टीएसपीसी उग्रवादियों ने एनटीपीसी के केडी कोल परियोजना में की गोली बारी, ओवर मैन वा कर्मियों को पीटा मोबाइल छीना


केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी पांडू में स्थित एनटीपीसी केडी कोल परियोजना में टीएसपीसी के हथियार बंद उग्रवादियों ने गोली बारी की घटना को अंजाम दिया। गोली बारी के घटना में एनटीपीसी कर्मी वा बीजीआर इंफ्रा के कर्मी बाल बाल बचे। उग्रवादियों का गोली एनटीपीसी के बोलेरो के बंपर में लगी वही दुसरा गोली बीजीआर के पोकलेन गाड़ी के इंजन में लगी जिससे गाड़ी खराब हो गया हैं। उग्रवादियों ने बीजीआर के ओवर मैन वा अन्य कर्मियों के साथ मार पीट भी किए। और 4 कर्मचारियों का मोबाइल वा दो वाकी टौकी लूट लिए। घटना मंगलवार रात्रि 9.14 बजे की हैं। घटना को अंजाम देकर टीएसपीसी के उग्रवादी पर्चा छोड़ कर फरार हो गए। घटना के उपरांत बीजीआर का काम 2 घंटों तक बाधित रहा।
घटना की सूचना पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी अनुज उरांव वा केरेडारी थाना प्रभारी नयाल गोडविन केरकेट्टा मगंलवार रात्रि घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन किए। पुलिस ने घटना स्थल से 4 खोखा, एक जिंदा कारतूस वा टीएसपीसी का पोस्टर जब्त किया हैं। एसपी अरविन्द कुमार सिंह के पहल पर मध्य रात्रि ही सभी कर्मी काम पर लौट गए।
कार से आए थे टीएसपीसी के 3 हथियार बंद उग्रवादी


एनटीपीसी के केडी कोल परियोजना में टीएसपीसी के तीन हथियार बंद उग्रवादियों ने गोली बारी के घटना को अंजाम दिए। उग्रवादियों ने एक एक करके 4 से 6 राउंड फायरिंग किए। जिसमे दो गोली वाहनों में लगी। सभी उग्रवादी नकाबपोश थें जो एक कार से आए थे और घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए। गोली बारी की घटना से भयभीत हैं पांडू के ग्रामीण समेत कंपनी के कर्मी वा पदाधिकारी काफी भयभीत हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस से पांडू क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का मांग किए हैं।

पुलिस गहनता से जांच कर रही हैं, जल्द ही मामले का खुलासा किया: डीएसपी


इस संबंध में बड़कागांव प्रभारी डीएसपी अनुज उरांव ने कहा की पुलिस ने घटना स्थल से खोखा वा पोस्टर जब्त किया हैं। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


टीएसपीसी के द्वारा गोली बारी की घटना अकारण हिंसा : एनटीपीसी प्रबंधन

इस संबंध में एनटीपीसी प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टीएसपीसी के द्वारा गोली बारी की घटना को अकारण हिंसा बताया हैं। कहा की गोली बारी अनुचित हैं। एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाएँ कोयला निकासी कर बिजली उत्पादन कर राष्ट्र के साथ-साथ राज्य की विकास की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। एनटीपीसी स्वास्थ्य, रोजगार उन्ननुख प्रशिक्षण और युवाओं में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही हैं। और समाज का विकास कर रही हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!