Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हजारीबाग से बच्चें का अपहरण, अपराधियों ने मांगा 5 लाख फिरौती

हजारीबाग। हजारीबाग जिला के चालकुशा प्रखंड के चांदनी चौक से एक बच्चें का अपहरण अपराधियों ने कर लिया। अपहृत बच्चा दिनेश साव के आठ वर्षीय पुत्र दीपक साव हैं। घटना बुधवार शाम 6 बजे की हैं। घटना के संबंध में बताया जाता हैं की बच्चा अपने पिता के दुकान में था। जहां से अपराधियों ने बच्चें को अपहरण कर ले गए। बच्चें के अचानक दुकान से गायब होने पर परिजनों ने देर रात कर खोज बीन किए। परंतु कोई पता नहीं चला, रात को लगभग 8:30 बजे अपहरणकर्ताओं ने 7739661579 से दिनेश साव को फोन कर बच्चें की अपहरण करने वा बच्चें के एवज में पांच लाख की फिरौती का मांग किया गया। फिरौती की रकम कॉल किए गए नम्बर पर फोनपे से भेजने को कहा गया। अपराधियों के फिरौती के मांग करने पर लडके की मां चमेली देवी ने बुधवार रात 9:30 बजे चलकुशा थाना में सुचना दी। सूचना मिलते ही चलकुशा पुलिस छानबीन में जूट गई हैं। मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार लोगों को रात में ही गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू कर दी। चलकुशा पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन परिजनों को दिए हैं। इस घटना से बच्चें के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!