केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी और चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजना ने डिस्पैच कॉरिडोर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस को 22,22,355 रुपये दिया हैं। एनटीपीसी के इस अनूठी पहल से केरेडारी के ग्रामीण इलाकों वा कोल परियोजनाओ में पुलिस जवान 15 मोटर बाइक्स से दिन रात सुरक्षा देंगे। जिससे केरेडारी में हो रही घटनाओं में विराम लगेगी। यह व्यवस्था पिछले महीने केरेडारी माइंस मे हुई फायरिंग एवं अप्रिय घटनाओं के बाद डीआईजी और पुलिस अधीक्षक के पहल पर केरेडारी प्रखंड की पुख्ता सुरक्षा और व्यवस्था के लिए किया जा रहा है। मंगलवार को केरेडारी और चट्टी बरियातु परियोजना के प्रमुख प्रभारी फैज़ तैय्यब ने 22,22,355 रुपये का चेक डीआईजी हजारीबाग और एसपी हजारीबाग को सौंपा। जिसमें केरेडारी और चट्टी बरियातु परियोजना के प्रमुख एवं सभी कार्यरत एमडीओ के प्रतिनिधी भी उपस्तिथ थे।
परियोजना प्रमुख प्रभारी फैज तैयब ने बताया की इस पहल से केरेडारी प्रखंड और पुरे एनटीपीसी खदान क्षेत्र में सुरक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। पुलिस संगठन के साथ सहयोगी दृष्टिकोण से एकजुट होकर काम किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों को मोटरबाइक्स प्रदान करने से उनकी तेज़ प्रतिक्रिया समय में मदद मिलेगी और खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में ग्रामीणों की मदद के लिए जल्दी हस्तक्षेप किया जा सकेगा। जिससे पुरे हज़ारीबाग़ जिला में सुरक्षित वातावरण का सृजन होगा।
मौके पर बरकागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार,अपर महाप्रबंधक रोहित पाल, चट्टीबारियातु के उप महाप्रबंधक मृतुन्जय वर्मा मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे