हजारीबाग। हजारीबाग जिला के पुलिस लाइन में एक बड़ा हादसा टला। पुलिस लाइन में कार्यरत जमादार ने एक एक करके 28 राउंड फायरिंग की। हालांकि इस घटना में किसी को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुवा। घटना पुलिस केंद्र हजारीबाग में सोमवार रात 8:30 बजे हुई। घटना से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गई हैं। फायरिंग करने वाले जमादार बृजनंदन यादव को जवानों ने कब्जे में कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गए। बताया जाता है की जमादार बृजनंदन यादव नशे में था। इसी दौरान अपने सर्विस गण से फायरिंग की।
एसपी मनोज रतन चौथे ने घटना की पुष्टि की। कहा कि फायरिंग करने वाले जमादार पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। जवानों के तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। और जमादार को कब्जे में लिया। जमादार का मेडिकल जांच कराया गया हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 183