हजारीबाग। बरकट्ठा जीटी रोड में टेलर ने मोटर साईकिल सवार को अपने चपेट में लिया। जिससे मोटर साईकिल सवार जरमुने बगोदर निवासी मनोज कुमार रजक 35 वर्ष पिता रामू रजक की मौत घटना स्थल में हो गया। घटना 23 मार्च के सुबह 10 बजे की हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं की मृतक मनोज अपने मोटर साईकिल से बगोदर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में पीछे से आ रही ट्रेलर एनएल 01 एल 6399 ने मोटर साइकिल जेएच 02 एएस 7800 को चपेट में ले लिया।घटना के उपरांत आक्रोशित ग्रामीणो ने मुआवजा की मांग को लेकर जीटी रोड को जाम कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, घटना स्थल पर पहुंच कर बरही एसडीओ से बात कर मामला को शांत कराया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 931