हजारीबाग एसपी ने कर्मियों के साथ किए अपराध समीक्षा बैठक, अपराध पर अंकुश लगाने का दिए निर्देश

हजारीबाग। हजारीबाग जिला में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी मनोज रतन चौथे ने शुक्रवार को सभी थानेदारों, इंस्पेक्टर और डीएसपी के साथ अपराध समीक्षा की बैठक किए। बैठक में एसपी ने सभी थानेदारों को मादक पदार्थ, नशीले सिरप और नशीले टैबलेट की खरीद बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही दीपावली, काली पूजा और छठ पूजा के अवसर पर सभी थानेदारों को संबंधित क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने, पर्व के दौरान शरारती और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश एसपी ने दिया है।

जमीन संबंधित मामले को सीओ से समन्वय बनाकर करें निष्पादन

एसपी मनोजरत्न चौथे ने कहा की हजारीबाग जिले में आए दिन जमीन विवाद से संबंधित मामले थाना पहुंच रहा है। जमीन विवाद में कई मारपीट की घटनाएं हो रही है. एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि जमीन विवाद का मामला को संबंधित सीओ से समन्वय बनाकर निष्पादन करें। साथ ही एसपी ने सभी थाने दरो को गंभीर अपराधिक घटना, पुराने लंबित मामले, घरेलू और महिला हिंसा के मामले को 60 दिनों के अंदर निष्पादन करने, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए, एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!