केरेडारी। हजारीबाग एसडीओ शैलेश कुमार शुक्रवार को केरेडारी का भ्रमण किए। इस दौरान एसडीओ ने केरेडारी कोल परियोजना वा चट्टीबरियातू कोल परियोजना से विस्थापित क्षेत्र वासियों का हाल जाना। एसडीओ ने पांडु पंचायत का नया भवन टुंडा में बनाने वा चट्टीबरियातू कोल परियोजना क्षेत्र में रह रहे बिरहोर परिवार को सामने के जमीन में बसाने पर जोर दिए। चट्टीबरियातू पहुंच कर एसडीओ ने बिरहोर परिवारों का हाल जाना। एसडीओ ने एनटीपीसी परियोजना के कर्मियों को बिरहोर परिवार को सुरक्षित स्थान में बसाने का निर्देश दिए। साथ ही बिरहोर परिवार के मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने को कहा।
इसके अलावा चट्टीबरियातू कोल परियोजना क्षेत्र में संचालित मध्य विद्यालय जोरदाग को मर्जमेंट कराने की बात कहें। एसडीओ ने जोरदाग विद्यालय के मर्ज होने से पूर्व परियोजना क्षेत्र से बाहर जमीन चयन करने को कहा। इसके अलावा केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल को जमीन के चयन में ग्रामीणों को सहयोग करने का निर्देश दिए।
मौके पर सीओ राम रतन वर्णवाल, प्रमुख सुनिता देवी, मुखिया महेश प्रसाद, एनटीपीसी के एसपी गुप्ता, मृत्युंजय वर्मा, अनुराग कुमार, विद्यालय सचिव भुनेश्वर राम, समाजसेवी प्रेम रंजन पासवान, किशोर साव समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे