इटखोरी ( चतरा)। हजारीबाग इटखोरी मार्ग में असढ़ीया मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रेलर ने ऑटो को चपेट में ले लिया। इस घटना में ऑटो में सवार डोडवा कटकमसांडी निवासी हसीना खातून ( 12 वर्ष पिता मोहम्मद हुसैन) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में सवार मृतक की मां सोनिया खातून बुरी तरह से घायल हो गई हैं। घायल महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ इटखोरी सड़क को जाम कर दिया। बीडीओ सोमनाथ बंकिरा व थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह के पहल पर ग्रामीणों ने तीन घंटा बाद जाम को हटा लिया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 229