प्रकाश कुमार
हंटरगंज। हंटरगंज थाना क्षेत्र के सतघरवा गांव में बुधवार को बिजली की तार के चपेट में आने से बंधू भुईयां के 55 वर्षिय पत्नी पनवा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पनवा देवी कार्य कर रही थी, इसी दौरान बिजली की तार के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। घायलावस्था में उसे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंटरगंज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना से परिजनों में शोक का लहर हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 80