रंजीत कुमार यादव
हंटरगंज। हंटर गंज के जोरी के होशिल में पायनियर बीज कम्पनी द्वारा फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विश्व के अग्रणी बीज कम्पनी कोर्टवा एग्रीसाइंस द्वारा फसल प्रदर्शनी सह किसान गोष्टी किया। कम्पनी के ट्रेटरी मैनेजर निवारण पांडे तथा क्षेत्रीय प्रतिनिधि राजकुमार यादव एवं श्रीकांत कुमार सभी ने किसानों को 27P37 के गुणों से अवगत कराया।
इसकी लंबी बाली वजन दार बाली खाने में सर्वोत्तम लगता हैं। साथ ही सब्जी में लगाने वाले कीटो और बीमारियो के बारे में अवगत कराया गया।
मौक पर किसान सुनील कुमार गुप्ता महेंद्र यादव संजय यादव अनिल प्रसाद गुप्ता रंजीत गुप्ता और अन्य किसान उपस्थित थे ।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 95