हंटरगंज ( चतरा ) । चतरा जिला के हंटरगंज थाना स्थित टुनटुन मार्केट के मालिक टुनटुन गुप्ता के आवास से एक नाबालिक बच्ची का शव सन्देहहस्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद किया हैं। बच्ची प्रमोद भारती की 14 वर्ष की पुत्री मुस्कान कुमारी है। मुस्कान टुनटुन गुप्ता के घर में रह कर झाड़ू पोछा की काम करती थी। मकान मालिक ने परिजन को बीमार होने की सूचना दिए थें, सूचना पर बुधवार को 11 बजे पहुंचे बच्ची के परिजनों को आवास में बच्ची का शव मिला। परिजन बच्ची का शव को लेकर अपने घर लेकर खूंटीकेवाल पहुंचे।
ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस खुटिकेवाल गांव पहुंची और मामले की छानबीन किया। शव के जांच पड़ताल के दौरान मृत बच्ची के शरीर पर कई जगहों पर जलने का निशान था। बच्ची की माता-पिता और परिजन ने मकान मालिक पर मुस्कान के हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया हैं। साथ कई तरह के प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इधर पुलिस मामले को छानबीन कर रही हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे