राजा प्रसाद साहू
हंटरगंज। हंटरगंज थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई । इसकी अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे और संचालन थाना प्रभारी सनोज चौधरी के द्वारा गया। मौके पर बीडीओ अभिषेक पांडे भी मौजूद थें। बैठक में दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे सद्भाव एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर विचार विमर्श किया गया। दुर्गा पूजा के मौके पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी पुजा समिति ने थाने में दिया। दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों को शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा मनाने, पूजा पंडाल के अध्यक्षो को मोबाइल नंबर थाना को सौपने, पूजा में अश्लील एवं किसी धर्म के ठेस पहुंचाने वाले गानो से परहेज करने का निर्देश अधिकारियों ने दिया। थाना प्रभारी ने का की हुड़दंगियों पर नजर रहेगा, कोई समस्या उत्पन्न हो तो इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दे। क्षेत्र में सुरक्षा का व्यापक इंतेजाम होगा, पूजा पंडल, चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। पूजा समिति के लोगों को पूजा पंडाल में इलेक्ट्रिक का व्यवस्था सही ढंग से करने को कहा। तथा 25 अक्टूबर को सभी जगह पर मूर्ति विसर्जन करने, विसर्जन में अपने बच्चों को पर विशेष नजर रखने बात कहें।
इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के के शाहा. एस आई नितीश दुबे, समरेश सिंह उर्फ पिंटू सिंह, मुखिया बसंती पन्ना, जोगेंद्र यादव, बृज किशोर सिंह, बबलू कुमार, रामजी यादव, विजय साहू, सुमन प्रसाद,सुनील दास, कौशलेंद्र कुमार सिंह,अरुण चौरसिया, वकील खान, मुरारी सिंह, देव कुमार पासवान, सरदार शमशेर सिंह के अलावा कई लोग उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे