जन वितरण प्रणाली की दुकान दारों वा कार्ड धारियों के बीच समन्वय स्थापित करने का किए मांग
गिधौर प्रमुख अनिता यादव, पत्थलगड़ा के मनीषा कुमारी ने अधिकारी को पीडीएस दुकान दारों के मनमानी का किए शिकायत
राजा प्रसाद साहू
हंटरगंज। हंटरगंज प्रमुख ममता कुमारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान प्रमुख ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से राशन दुकान संचालको के द्वारा किए जा रहे मनमानी की लगातार शिकायत मिलने की बात कही। प्रमुख ने कहा दुकानदार कम राशन दे रहे हैं और कार्डधारियों के द्वारा इसका विरोध करने पर दुकानदार मारपीट करने तक उतारू हो जाते हैं। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से हंटरगंज पर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानो को जांच करने वा सभी दुकानदारों को कार्डधारकों से बेहतर संबंध स्थापित कर उचित राशन दिलाने का मांग किए।
मौके पर गिधौर प्रमुख अनिता यादव, पत्थलगड़ा मनीषा कुमारी भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने प्रखंड की समस्याओ को भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष रखा।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे