केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा चट्टीबारियातु में मेडिकल कैम्प लगाया गया। कैंप का शुभारंभ मुखिया झर्री लाल महतो के द्वारा कैम्प का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। मेडिकल कैम्प से कुल 51 लोगों के दांतों का वा 54 लोगों की आंखों का जांच किया गया। साथ ही लोगो के बीच निशुल्क चश्मा का वितरण किया गया।दांतों की जाँच के बाद लोगों को आवश्यकता अनुसार डेंटल किट एवं एंटीबायोटीक – विटामिन की दवाई भी दिया गया। मेडिकल कैम्प का अयोजन परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब एवं चट्टीबारियातु के परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता के मार्गदर्शन में श्रीनीवासन हॉस्पिटल एवं हजारीबाग डेंटल कॉलेज की सहभागी से लगाया गया। इस मेडिकल कैम्प में आँखों एवं दांतों के अलावा खून एवं ब्लड प्रेशर, शुगर, एवं कोलेस्ट्रॉल का भी जाँच किया गया। मेडिकल कैम्प में डॉक्टर निशांत ग़वाली, एमडीएस एवं डॉक्टर सौम्या राज, बीडीएस की निगरानी में संचालित किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित फ़ैज तैय्यब ने बताया कि एनटीपीसी जन स्वास्थ्य एवं बाल शिक्षा के कार्यों में सैदव तत्पर रहती है। परियोजना द्वारा समय समय पर जन कल्याण के कार्यों से ग्राम वासी भी परियोजना के आने से खुश है और साथ मिल कार्य करने से ही ग्राम एवं प्रखंड का विकास निश्चित है। श्री गुप्ता ने कहा कि एनटीपीसी के इस मेडिकल कैम्प से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। श्री नवीन गुप्ता बताते हैं कि लोगों के दांत अगर दूरस्त रहते है तो खाने में भी स्वाद और मन अच्छा रहता है।
इस मेडिकल कैंप को सफल बनाने में ग्राम वसियों का अहम योगदान है। मौके पर एनटीपीसी चट्टीबारियातु परियोजना से अपर महाप्रबंधक मोहम्मद वासिफ़, नीलमाधव स्वाइन एवं वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे