महुआडांड। महुआडांड अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर कार्यरत डीएसपी राजेश कुजूर मंगलवार को सेवानिवृत्त के अंतिम दिन अपने कार्यालय पहुंचे कर अपने कार्यों का निपटारा किया। इससे पूर्व डीएसपी राजेश कुजूर महुआडांड अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे से अनुमंडल कार्यालय में मुलाकात की। अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे ने डीएसपी राजेश कुजूर की उज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि आप जहां भी रहे अच्छे से आपका जीवन व्यतीत हो। आपने महुआंडा़ड के लोगों के दिलों में जो जगह बनाया है और जो क्षेत्र के लिए कार्य किए हैं काफी सराहनीय है। सेवानिवृत्त डीएसपी राजेश कुजूर ने अपने महुआडांड़ में व्यतीत किये गए अनुभव को साझा करते हुए बताया कि यहां के लोग काफी मिलनसार है। हमें सभी लोगों का हमेशा सहयोग मिला है। साथ ही श्री कुजूर के द्वारा सभी का आभार भी व्यक्त किया गया। जिसके उपरांत वे भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रभात रंजन चौधरी समेत अन्य अधिकारीयों से मुलाकात किये। इस दौरान महुआडांड सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान भी मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









