केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के अति सुदूर वर्ती क्षेत्र पताल पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य अनिता सिंह, प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ राम रतन वर्णवाल, उप मुखिया नेहा लकड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिप सदस्य अनिता देवी, प्रमुख सुनिता देवी, बीडीओ अमित कुमार ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का जानकारी दिए। साथ ही बेरोजगार महिलाओं को जेएसएलपीएस संगठन में जुड़ कर आत्म निर्भर बनने पर जोर दिए।
शिविर में 22 वृद्धा पेंशन, 13 विधवा पेंशन, 1 विकलांग, 5 राशन कार्ड, 3 केसीसी, 10 पशु धन योजना, 27 जॉब कार्ड, 10 आधार, 100 धोती साड़ी, 6 जाति प्रमाण पत्र, 6 आवासीय प्रमाण पत्र, 7 आय प्रमाण पत्र, 3 लगान रशीद, 2 विद्युत कनेक्शन, 12 भूमि प्रतिवेदन, 5 पेयजल योजना, 70 पशु दवा का वितरण, 69 सावित्री बाई फुले योजना, 175 अबुआ आवास, 10 गुरू जी आशिर्वाद योजना के तहत आवेदन दिया गया। जनप्रतिनिधियों वा पदाधिकारियों ने विद्यालय के बच्चों, जेएसएलपीएस महिला समूहों के बीच लोन का वितरण किया गया।
मौके पर इंटक जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, चंद्रिका रजक, सलामत अंसारी, नंद किशोर कुमार, रितु राज, उमेश दास, समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे