Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीसीएल जीएम को रैयतों के द्वारा 4 घंटो तक घेर कर रखने के मामले में मामला दर्ज, 12 नामजद वा 100 अज्ञात रैयत हैं आरोपी

पचड़ा, सिझुवा, नौवाखाप के एक दर्जन नामजद वा एक सौ के करीब अज्ञात लोगो के विरुद्ध दर्ज किया गया मामला

केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी के चन्द्रगुप्त परियोजना के सिझुवा में पहुंचे सीसीएल जीएम अमरेश सिंह को रैयतों के द्वारा 4 घंटो तक घेर कर रखने के मामले में रैयतों पर मामला दर्ज किया गया। सीसीएल के एक अधिकारी के आवेदन पर केरेडारी थाना में कांड संख्या 311/ 23 के तहत पचड़ा, सिझुवा, नौवाखाप के एक दर्जन नामजद वा एक सौ के करीब अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होते ही केरेडारी पुलिस ने मामले के छानबीन शुरू कर दी हैं।

क्या है मामला: सीसीएल कर्मी के आवेदन में लिखा हैं की 22 नवंबर को चंद्रगुप्त कोल परियोजना के अधिग्रहित क्षेत्र सिझुवा में वन भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्राम सभा का अयोजन किया गया था। जिसमे जीएम अमरेश सिंह, एमडीओ के कर्मियों के साथ शामिल हुवे थें। सभा स्थल पहुचते ही पचड़ा, नौवाखाप के लोग हाथ में डंडा का तख्ती लिए विरोध करने लगे। साथ ही जीएम वा अन्य कर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया। लोगो ने जीएम के साथ दुर्व्यवहार करते हुवे 4 घंटों तक घेरे रखा। बा जबरन मुखिया के लेटर पैड में अपने शर्तों का लिखित लिया गया। तब जाके देर शाम हम सब को ग्रामीणों ने मुक्त किया। थाना में दिए गए आवेदन में 12 नामजद वा एक सौ से अधिक अज्ञात लोगो पर जीएम के साथ दुर्व्यवहार करने वा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।

क्या कहते है केरेडारी थाना प्रभारी

इधर थाना प्रभारी नयाल गोडविन केरकेट्टा ने कहा कि सीसीएल कर्मी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस मामले का अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई करेगी।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!