सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बुथ अवेयरनेस ग्रुप के साथ किये बैठक, शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगो को जागरूक करने का दिये निर्देश


मतदाताओं को नैतिक मतदान का पढायें पाठ- रामरतन वर्णवाल

केरेडारी। सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राम रतन वर्णवाल ने बीएलओ द्वारा गठित बीएजी के सदस्यों, बीएलओ, पर्यवेक्षकों, सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बुथ अवेयरनेस ग्रुप को आदर्श आचार संहिता लागू होने के पुर्व, आचार संहिता लागू होने के बाद और मतदान के दिन कार्यों के निर्वहन करने से संबंधित जानकारी दिये।

साथ ही इन्होने मतदाता सूची का अवलोकन करने, छुटे लोगों का अतिशीघ्र नाम जोडने, वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का सर्वे करने वा मतदान तिथि को शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतू प्रेरित करने, एएमएफ की सुविधाओं की जांच कर सुचित करने, नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करने हेतू नुक्कड नाटक, चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का अपील किये।

बैठक में अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार, बीपीओ सुमन, अफसर आलम, समेत बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएजी समूह के सदस्य उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!