Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीएल लेकर रांची पहुंचे सहायक अध्यापको का डीएसई ने काटा वेतन, विरोध में सहायक अध्यापक संघ ने किया धरना प्रदर्शन

हजारीबाग डीसी के पहल पर शांत हुवे सहायक अध्यापक, डीएसई को सुधार करने का दिए निर्देश


हजारीबाग। डीएसइ संतोष गुप्ता के मनमानी के विरुद्ध सहायक अध्यापक संघ ने समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन मंगलवार को किए। सहायक अध्यापक संघ ने हजारीबाग डीएसइ के स्थानांतरण की मांग किए। धरना प्रदर्शन में जिले भर से बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक जुटे थे। सहायक अध्यापको ने हाथों में तख्ती ले कर डीएसइ की मनमानी नहीं चलेगी का नारा लगाए।

जिला अध्यक्ष चंदन कुमार मेहता ने बताया कि 19 दिसंबर को रांची घेराव कार्यक्रम में कई सहायक अध्यापक हजारीबाग से पहुंचे थें। सभी अपने-अपने स्कूल से सीएल छुट्टी लेकर गये थे। जिस पर डीएसइ ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया था। जिससे नाराज सहायक अध्यापकों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक अमित जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता शामिल हुवे और डीसी नैंसी सहाय से वार्ता कर मामले को शांत कराया। डीसी ने डीएसइ से अविलंब मामले को सुलझाने का निर्देश दिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि वार्ता के बाद सहायक अध्यापकों का आंदोलन स्थगित किया गया। 27 दिसंबर को सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित डीएसइ का पुतला दहन कार्यक्रम नहीं होगा।

मौके पर जिला महासचिव शंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रमोद मेहता, विकास कुमार, प्रदीप पांडेय, राजकुमार मेहता, मनोज मेहता, सुधीर कौशल, मनोज घोष, संजीत सिंह, रवि किशोर, संजय पंडित, चंपा मेहता, पुष्पा मेहता, दीनानाथ, रामवतार प्रजापति, कृष्णा गोप, शमशेर आलम, विकास कुमार, जगजीवन दास, सुभाष मेहता, कुलदीप मेहता, भोला राणा, देवनारायण प्रसाद मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!